Thursday, September 25, 2014

समाज सेवा के साथ साथ सुरक्षा की ओर ध्यान दे समाज बंधू- पंकज कुमार अग्रवाल (महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव)


    अग्रकुल श्रीरोमणि व समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पावन अवसर पर चारकमान प्रभात फेरी द्वारा आयोजित "अग्रसेन जयंती महोत्सव" में प्रभात फेरी अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल ने कहा समाज बंधू देश में सेवा- विकास के साथ साथ समाज की सुरक्षा की ओर ध्यान दे ।। 
         महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव का आयोजन चारकमान प्रभात फेरी  द्वारा चारकमान में श्री पंकज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बड़े धूम धाम से आयोजित किया गया । 
          जयंती महोत्सव का शुभारम्भ कुल देवी माता महालक्ष्मी की आराधना से हुआ तत्पश्चात अग्र कुल शिरोमणी महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतीमाँ का पंचामृत अभिषेक व पूजन तथा उपस्तिथ बन्धुओ ने महाराजा श्री को पुष्प मलायार्पण किया गया । 
         महोत्सव में पंकज कुमार अग्रवाल ने सभी देश वासियो को महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती की शुभ कामनाएं देते हुए कहा की माता महालक्ष्मी के उपासक महाराज श्री वल्लभ जी के घर जन्मे श्री अग्रसेन जी ने अपने राज्य तिलक के पश्चात अपने राज्य में जाती वर्ण, उच्च- नीच, छोटे- बड़े, आमिर- गरीब का भेद भाव मिटा कर वंशानुगत शासन को त्याग लोकतंत्र शासन की स्थापना की तथा समाज में समरसता व राज्य के लोगो में सेवा व विकास के उद्देश्य से "एक रूपये एक इंट" की योजना शुरू की । 
          श्री अग्रसेन जी महाराज ने अपने राज्य में  राज्य की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा की भी पूर्ण व्यवस्था थी । श्री अग्रवाल ने चिंता जताते हुए कहा की आज समाज के लोग अग्रसेन जी महराज के बताये मार्ग पर चल रहे परन्तु समाज की सुरक्षा विशेष कर समाज की बहन बेटी की सुरक्षा की ओर भी हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 
       श्री अग्रवाल जी बताया की वर्त्तमान समय में देश में चल रहे लव जिहाद जैसे षडियंत्र से हमें मिलकर हमारी बहन बेटियो की रक्षा करनी होगी । श्री अग्रवाल ने सभी बंधुओ का आवाहन करते हुए कहा की में भी स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में जिस तरह सेठ श्री भामाषा व श्री लाला लाजपतराय जी ने अग्रसर होकर तन मन धन से सहयोग प्रदान कर स्वंत्रता संग्राम को नई दिशा दी उसी तरह आज देश में हिन्दू समज की बहन बेटी की रक्षा के लिए अग्रवालो को अग्रसर होकर इस षडियंत्र के बारे में समाज के हर वर्ग को जागरूक करने तथा इसे रोकने का आवाहन किया । 
      इस जयंती महोत्सव में मुख्य रूप से बृजमोहन अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण, फतेहचंद व अन्य सनज बंधुओ ने श्री अग्रसेन जी को श्रदा सुमन अर्पित किये । 


महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव का आयोजन

 महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव का आयोजन

 महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव का आयोजन

महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव का आयोजन



 महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव का आयोजन

Monday, September 22, 2014

No entry for muslim boys in "garba Ras" at Navratri festival news from daily hindi milap 23-09-2014 नवरात्री उत्सव " गरबा रास ' के पवन अवसर पर मुस्लिम युवको के प्रवेश पर प्रतिबंद हेतु आयोजित बैठक का समाचार डेली हिंदी मिलाप

No entry for muslim boys in "garba Ras" at Navratri festival
news from daily hindi milap 23-09-2014
नवरात्री उत्सव " गरबा रास ' के पवन अवसर पर मुस्लिम युवको के प्रवेश पर प्रतिबंद हेतु आयोजित बैठक का समाचार 
डेली हिंदी मिलाप २३-०९-२०१४ 


Saturday, August 16, 2014

Charkaman prabhat feri news regarding Independence day celebration at gulzar houz hyderabad चारकमान प्रभात फेरी द्वारा गुलज़ार हौज़ हैदराबाद में आयोजित स्वत्रंत दिवस समारोह का समाचार ।

Charkaman prabhat feri news regarding "Independence day celebration-2014" at gulzar houz hyderabad 
चारकमान प्रभात फेरी द्वारा गुलज़ार हौज़ हैदराबाद में आयोजित "स्वत्रंत दिवस समारोह-2014" का समाचार । 
daily hindi milap 16-08-2014
डेली हिंदी मिलाप १६-०८-२०१४ 

Thursday, August 14, 2014

देश के युवा वर्ग की जिम्मेदारी है की वो भारत देश की संस्कृति धरोहर की रक्षा करे :- पंकज कुमार अग्रवाल गुलज़ार हौज़ में स्वत्रंता दिवस समारोह आयोजित :

देश के युवा वर्ग की जिम्मेदारी है की वो भारत देश की संस्कृति धरोहर की रक्षा करे :- पंकज कुमार अग्रवाल 
 गुलज़ार हौज़ में स्वत्रंता दिवस समारोह आयोजित :- 

        
चारकमान प्रभात फेरी, हैदराबाद के तत्वावधान में प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी बड़े धूम धाम स्वत्रंता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया । 
       स्वत्रंता दिवस समारोह का आयोजन भाग्यनगर हैदराबाद के एतिहासिक गुलज़ार हौज़, चारकमान पर प्रात : ८. ३० बजे बड़े धूम धाम से प्रभातफेरी अध्यक्ष श्री पंकज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । समारोह का शुभारम्भ चारकमान प्रभात फेरी अध्यक्ष के कर कमलो द्वारा भारत माता के पूजन से हुआ । तत्पश्चात देश भक्ति गीत तथा भारत माता की जय घोष के साथ पंकज कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज " तिरंगा" का ध्वजा रोहन किया अवसर पर उपस्तिथ सभी देश भक्तो ने प्रेम भाव से राष्ट्रीय गान " जन गन मन " का गान कर ध्वज को सलामी दी । 
       स्वत्रंता दिवस समारोह के इस विशिष्ट पर्व पर श्री पंकज कुमार अग्रवाल ने उपस्तिथ देशभक्तो व बन्धुओ को ह्रदयपूर्वक 68 वे स्वत्रंता दिवस की शुभ कामनाये दी । तथा स्वत्रंता संग्राम में अपनी प्राणों की आहुति देने वालो शहीदों को याद कर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए पंकज कुमार अग्रवाल ने अपनी मधुर आवाज़ में माँ भारती के चरणो में बड़ा ही सुन्दर गीत प्रस्तुत किया 

मन समर्पित, तन समर्पित
और यह जीवन समर्पित
चाहता हूँ माँ भारती तुझे कुछ और भी दूं ॥ 
गान अर्पित, प्राण अर्पित
रक्त का कण कण समर्पित
चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं ॥ 
माँ तुम्हारा ॠण बहुत है, मैं अकिंचन
किन्तु इतना कर रहा फिर भी निवेदन
कर दया स्वीकार लेना यह समर्पण
चाहता हूँ माँ भारती तुझे कुछ और भी दूं ॥ 
स्वप्न अर्पित, प्रश्न अर्पित 
आयु का क्षण क्षण समर्पित
चाहता हूँ माँ भारती तुझे कुछ और भी दूं ॥ 
    -------- गीत पश्चात श्री अग्रवाल ने कहा कि आज समय आ गया है की हमें पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से साथ राष्ट्रय निर्माण के कार्य में सहयोग दे ।
श्री अग्रवाल जी ने कहा की देश ने इतहास में धर्म भाषा के आधार पर अनेक विभाजन देखे है जिस के परिणाम स्वरूप हम अग्रसर होने की बजाय पीछे होते गए । कई राजनेता ने अपने स्वार्थ के लिए हमें आपस में भाषा सम्प्रदाय के नाम पर बटा है जिससे राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करने वाले स्वत्रंता वीरो तथा पूर्वज की आत्मा जरूर आहत हुई है ।  श्री अग्रवाल ने युवा का आवाहन करते हुए कहा की अब देश के युवा वर्ग की जिम्मेदारी है की वो भारत देश की संस्कृति धरोहर की रक्षा कर हमारे पूर्वजो के अखंड भारत के सपनो को साकार करते हुए आने वाली पीढ़ी का उज्वल भविष्य सुनिशित करे और ये कार्य तब संभव साकार होगा तब देश का हर नागरिक अपनी जिमेदारी से अपने कर्तव्य का पालन करेगा । 
         स्वत्रंता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से सर्व श्री पंकज कुमार अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, भरत भाई, लक्ष्मीनारायण, सुरेन्द्र संघी, मनोज कुमार, राकेश पटवारी, सुमित व अन्य देश भक्त उपस्तिथ थे। 
         कार्यक्रम के अंत में ब्रिज मोहन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा उपस्तिथ बन्धुओ को देश व धर्म की रक्षा के लिए एक जुट रहने की शपत दिलाई । अवसर पर बच्चो व भक्तो में प्रसाद स्वरुप बिस्कुट व मिठाई का वितरण किया गया । 

राष्ट्रिय ध्वज "तिरंगे" को सलामी देते पंकज कुमार अग्रवाल साथ में अन्य । 

॥ स्वत्रंता दिवस समरोह के अवसर पर उपस्तिथ चारकमान प्रभात फेरी सदस्य गण ॥ 
१५-०८-२०१४ 

॥ स्वत्रंता दिवस समरोह के अवसर पर उपस्तिथ चारकमान प्रभात फेरी सदस्य गण ॥ 
१५-०८-२०१४ 

Sunday, August 10, 2014

Charkaman prabhat Feri "Raksha Bandhan" news- 11-08-2014

Charkaman prabhat Feri "Raksha Bandhan" news- 11-08-2014 daily hindi milap
चारकमान प्रभात फेरी द्वारा आयोजित "रक्षा बंधन " का समाचार । 


Charkaman prabhat Feri "Raksha Bandhan" news- 11-08-2014 swatrant vaarttha
चारकमान प्रभात फेरी द्वारा आयोजित "रक्षा बंधन " का समाचार । 


Friday, August 8, 2014

॥ आओ हम सब मिलकर राष्ट्र व धर्म की रक्षा का संकल्प ले ॥

॥ आओ हम सब मिलकर राष्ट्र व धर्म की रक्षा का संकल्प ले ॥ 
रक्षा बंधन -2014 

Thursday, August 7, 2014

Charkaman Prabhat Feri Raksha Bandhan-2014 News

Charkaman Prabhat Feri Raksha Bandhan News in 08-08-2014 Daily hindi milap


Charkaman Prabhat Feri Raksha Bandhan News in 09-08-2014 Swantrant Vaarttha

राष्ट्र व धर्म की रक्षा के संकल्प के साथ मनाये रक्षा बन्धन पर्व:- चारकमान प्रभात फेरी

                                
         चारकमान प्रभात फेरी के तत्वाथान में आज विशेष बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का आयोजन संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में चारकमान स्तीथ कार्य स्थल पर श्री राम भक्त महा वीर हनुमान के पूजन के साथ आयोजित किया गया ।  तत्पश्चात आगामी दी:- 10-08-2014 को होने वाले "रक्षा बंधन- राखी पूनम" कार्यक्रम पर चर्चा की गयी अवसर पर चारकमान प्रभात फेरी अध्यक्ष श्री पंकज कुमार अग्रवाल ने कहा की प्रभात फेरी की स्थापना का मुख्य उदेश्य नगरवासीयो व भक्तो में धर्म के प्रति जागरूकता लाना है इस सन्दर्भ में समय समय पर धर्म जागरण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता रहा है । इन धर्म जागरण कार्यक्रमों के अंतर्गत कई वर्षो से रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।  
बैठक में पंकज कुमार अग्रवाल ने बताया की रक्षा बंधन पर्व भारतीय संस्कृति व संतान धर्म के पर्वो मे एक प्रमुख त्यौहार है। रक्षा बंधन पर्व अनादि काल से भारत देश के साथ साथ ने देशो में भी मनाया जा रहा है ये पर्व अपने धर्म- कर्म की पुनः स्मृति का पर्व है । समय के अंतराल में ये पर्व भाई बहन के प्रेम व रक्षा का प्रतिक बन गया । 
श्री अग्रवाल ने बताया रक्षा बंधन केवल भाई बहन का नही अपितु अपने धर्म- कर्म के प्रति दाइत्व की स्मृति का पर्व है जिसके अनेको उद्धरण हमें वामन अवतार से वर्त्तमान समय तक मिलते है।  इसलिए चारकमान प्रभात फेरी द्वारा हर वर्ष इसे संकल्प दिवस के रूप में मानता आ रहा है । बैठक में गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी रक्षा बंधन पर्व को बड़े धूम धाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।  इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन सामाजिक स्थलों पर नगर वासियो को रक्षा सूत्र बांध कर राष्ट्र व धर्म रक्षा के प्रति संकल्प दिलवाने तथा सोशल मीडिया के सहयोग से इस संकल्प स्मृति दिवस " रक्षा बंधन" कार्यक्रम में युवा को जोड़ने का निर्णय लिया गया । 
बैठक मे मुख्य रूप से सर्वश्री पंकज कुमार अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण,  फतेचंद, चंदू, नितिन, रंजीत, अनूप, वेणु  व अन्य प्रभातफेरी सदस्य व भक्त गण उपस्तिथ थे. 

Monday, June 2, 2014

Pankaj Kumar Agarwal statement against dis respest of Sri Chatrapati Shivaji maharaj, sri sambhaji maharaj and bal thakarey on social media.

महापुरुष धर्मवीर सांभाजी, श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना नेहात्ति शर्मनाक कार्य    पंकज कुमार अग्रवाल :-

Pankaj Kumar Agarwal statement against dis respest of Sri Chatrapati Shivaji maharaj, sri sambhaji maharaj and bal thakarey on social media.
daily hindi milap 03-06-2014

Sunday, January 26, 2014

देश का संविधान नागरिक को जीने और समाज में रहने की आजादी देता है :- पंकज कुमार अग्रवाल चारकमान प्रभात फेरी द्वारा चारकमान गुलज़ार हौज़ पर गणत्रंत दिवस समारोह आयोजित :-

देश का संविधान नागरिक को जीने और समाज में रहने की आजादी देता है :- पंकज कुमार अग्रवाल 
 चारकमान प्रभात फेरी द्वारा चारकमान गुलज़ार हौज़ पर गणत्रंत दिवस समारोह आयोजित :- 
        
चारकमान प्रभात फेरी, हैदराबाद के तत्वावधान में गणत्रंत दिवस समारोह का भव्य  आयोजन किया गया । गणत्रंत दिवस उत्सव का आयोजन पंकज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हैदराबाद महानगर कि ह्रदय स्थली गुलज़ार हौज़ चारकमान पर बड़े धूम धाम से आयोजित किया गया । 

अवसर पर पंकज कुमार अग्रवाल ने अपने सम्भोदन में कहा कि किसी भी देश के नागरिक के लिए उसका संविधान उसे जीने और समाज में रहने की आजादी देता है , हम अपने घर में चैन से इसीलिए रह पाते हैं क्यूंकि हमारे घर में हमारी मर्जी चलती है. हम जो चाहते हैं अपने घर में कर पाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि हमारे घर में हमारे अपने कानून और नियम होते हैं. इसी तरह एक देश की आजादी उसका संविधान नियंत्रित करता है।  देश तभी जाकर पूर्ण आजाद माना जाता है जब वह गणतांत्रिक होता है. 

आज भारत की संप्रभुता, गर्व, नागरिक उन्नयन व लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण दिवस मनाया जा रहा है. श्री अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी, 1950 को 211 विशेषज्ञों के द्वारा दो साल ग्यारह महीने और 18 दिनों में भारत का संविधान 395 अनुच्‍छेदों और 8 अनुसूचियों के साथ दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार कर इसे लागू किया गया था. तब से आज तक यह दिन भारत के लिए विशेष महत्व रखता है और इस दिनको देश गणतंत्र दिवस के तौर पर राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है .

गणत्रंत दिवस समारोह शुभारम्भ चारकमान प्रभात फेरी अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल के कर कमलो द्वारा भारत माता के पूजन से हुआ । तत्पश्चात भारत माता की जय घोष के साथ राष्ट्रीय ध्वज " तिरंगा" का ध्वजा रोहन किया अवसर पर उपस्तिथ सभी देश भक्तो ने प्रेम भाव से राष्ट्रीय गान " जन गन मन " का गान कर ध्वज को सलामी दी। भारत के गणत्रंत दिवस के इस विशिष्ट पर्व पर श्री पंकज कुमार अग्रवाल ने उपस्तिथ देशभक्तो व युवाओ को अपनी जिमेदारी समझ कर आगे आकर आने वाले वर्षो में देश को नई उचाईया हासिल करने का आवाहन किया । 

इस गणत्रंत दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से सर्व श्री पंकज कुमार अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राकेश पटवारी, फतेहचंद, अंकुर, भारत भाई, लक्ष्मीनारायण व अन्य देश भक्त गन उपस्तिथ थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्तिथ बन्धुओ बच्चो व भक्तो में बिस्कुट व मिठाई का वितरण किया गया । 








Wednesday, January 15, 2014

News of "Patang Bazi" Program on the ocassion of Sankranti utsat on 14-01-2014 by charkaman prabhat feri.

News from Daily Hindi Milap 16-01-2014
"Patang Bazi" Program on the ocassion of Sankranti utsat on 14-01-2014 by charkaman prabhat feri.

News from Swatrant Vaarttha 16-01-2014
"Patang Bazi" Program on the ocassion of Sankranti utsat on 14-01-2014 by charkaman prabhat feri.