Thursday, September 25, 2014

समाज सेवा के साथ साथ सुरक्षा की ओर ध्यान दे समाज बंधू- पंकज कुमार अग्रवाल (महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव)


    अग्रकुल श्रीरोमणि व समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पावन अवसर पर चारकमान प्रभात फेरी द्वारा आयोजित "अग्रसेन जयंती महोत्सव" में प्रभात फेरी अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल ने कहा समाज बंधू देश में सेवा- विकास के साथ साथ समाज की सुरक्षा की ओर ध्यान दे ।। 
         महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव का आयोजन चारकमान प्रभात फेरी  द्वारा चारकमान में श्री पंकज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बड़े धूम धाम से आयोजित किया गया । 
          जयंती महोत्सव का शुभारम्भ कुल देवी माता महालक्ष्मी की आराधना से हुआ तत्पश्चात अग्र कुल शिरोमणी महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतीमाँ का पंचामृत अभिषेक व पूजन तथा उपस्तिथ बन्धुओ ने महाराजा श्री को पुष्प मलायार्पण किया गया । 
         महोत्सव में पंकज कुमार अग्रवाल ने सभी देश वासियो को महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती की शुभ कामनाएं देते हुए कहा की माता महालक्ष्मी के उपासक महाराज श्री वल्लभ जी के घर जन्मे श्री अग्रसेन जी ने अपने राज्य तिलक के पश्चात अपने राज्य में जाती वर्ण, उच्च- नीच, छोटे- बड़े, आमिर- गरीब का भेद भाव मिटा कर वंशानुगत शासन को त्याग लोकतंत्र शासन की स्थापना की तथा समाज में समरसता व राज्य के लोगो में सेवा व विकास के उद्देश्य से "एक रूपये एक इंट" की योजना शुरू की । 
          श्री अग्रसेन जी महाराज ने अपने राज्य में  राज्य की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा की भी पूर्ण व्यवस्था थी । श्री अग्रवाल ने चिंता जताते हुए कहा की आज समाज के लोग अग्रसेन जी महराज के बताये मार्ग पर चल रहे परन्तु समाज की सुरक्षा विशेष कर समाज की बहन बेटी की सुरक्षा की ओर भी हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 
       श्री अग्रवाल जी बताया की वर्त्तमान समय में देश में चल रहे लव जिहाद जैसे षडियंत्र से हमें मिलकर हमारी बहन बेटियो की रक्षा करनी होगी । श्री अग्रवाल ने सभी बंधुओ का आवाहन करते हुए कहा की में भी स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में जिस तरह सेठ श्री भामाषा व श्री लाला लाजपतराय जी ने अग्रसर होकर तन मन धन से सहयोग प्रदान कर स्वंत्रता संग्राम को नई दिशा दी उसी तरह आज देश में हिन्दू समज की बहन बेटी की रक्षा के लिए अग्रवालो को अग्रसर होकर इस षडियंत्र के बारे में समाज के हर वर्ग को जागरूक करने तथा इसे रोकने का आवाहन किया । 
      इस जयंती महोत्सव में मुख्य रूप से बृजमोहन अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण, फतेहचंद व अन्य सनज बंधुओ ने श्री अग्रसेन जी को श्रदा सुमन अर्पित किये । 


महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव का आयोजन

 महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव का आयोजन

 महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव का आयोजन

महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव का आयोजन



 महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5138 वी जयंती महोत्सव का आयोजन

No comments:

Post a Comment