देश का संविधान नागरिक को जीने और समाज में रहने की आजादी देता है :- पंकज कुमार अग्रवाल
चारकमान प्रभात फेरी द्वारा चारकमान गुलज़ार हौज़ पर गणत्रंत दिवस समारोह आयोजित :-
चारकमान प्रभात फेरी, हैदराबाद के तत्वावधान में गणत्रंत दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया । गणत्रंत दिवस उत्सव का आयोजन पंकज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हैदराबाद महानगर कि ह्रदय स्थली गुलज़ार हौज़ चारकमान पर बड़े धूम धाम से आयोजित किया गया ।
अवसर पर पंकज कुमार अग्रवाल ने अपने सम्भोदन में कहा कि किसी भी देश के नागरिक के लिए उसका संविधान उसे जीने और समाज में रहने की आजादी देता है , हम अपने घर में चैन से इसीलिए रह पाते हैं क्यूंकि हमारे घर में हमारी मर्जी चलती है. हम जो चाहते हैं अपने घर में कर पाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि हमारे घर में हमारे अपने कानून और नियम होते हैं. इसी तरह एक देश की आजादी उसका संविधान नियंत्रित करता है। देश तभी जाकर पूर्ण आजाद माना जाता है जब वह गणतांत्रिक होता है.
आज भारत की संप्रभुता, गर्व, नागरिक उन्नयन व लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण दिवस मनाया जा रहा है. श्री अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी, 1950 को 211 विशेषज्ञों के द्वारा दो साल ग्यारह महीने और 18 दिनों में भारत का संविधान 395 अनुच्छेदों और 8 अनुसूचियों के साथ दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार कर इसे लागू किया गया था. तब से आज तक यह दिन भारत के लिए विशेष महत्व रखता है और इस दिनको देश गणतंत्र दिवस के तौर पर राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है .
गणत्रंत दिवस समारोह शुभारम्भ चारकमान प्रभात फेरी अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल के कर कमलो द्वारा भारत माता के पूजन से हुआ । तत्पश्चात भारत माता की जय घोष के साथ राष्ट्रीय ध्वज " तिरंगा" का ध्वजा रोहन किया अवसर पर उपस्तिथ सभी देश भक्तो ने प्रेम भाव से राष्ट्रीय गान " जन गन मन " का गान कर ध्वज को सलामी दी। भारत के गणत्रंत दिवस के इस विशिष्ट पर्व पर श्री पंकज कुमार अग्रवाल ने उपस्तिथ देशभक्तो व युवाओ को अपनी जिमेदारी समझ कर आगे आकर आने वाले वर्षो में देश को नई उचाईया हासिल करने का आवाहन किया ।
इस गणत्रंत दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से सर्व श्री पंकज कुमार अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राकेश पटवारी, फतेहचंद, अंकुर, भारत भाई, लक्ष्मीनारायण व अन्य देश भक्त गन उपस्तिथ थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्तिथ बन्धुओ बच्चो व भक्तो में बिस्कुट व मिठाई का वितरण किया गया ।
No comments:
Post a Comment