चारकमान प्रभात फेरी के तत्वाथान में आज विशेष बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का आयोजन संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में चारकमान स्तीथ कार्य स्थल पर श्री राम भक्त महा वीर हनुमान के पूजन के साथ आयोजित किया गया । तत्पश्चात आगामी दी:- 10-08-2014 को होने वाले "रक्षा बंधन- राखी पूनम" कार्यक्रम पर चर्चा की गयी अवसर पर चारकमान प्रभात फेरी अध्यक्ष श्री पंकज कुमार अग्रवाल ने कहा की प्रभात फेरी की स्थापना का मुख्य उदेश्य नगरवासीयो व भक्तो में धर्म के प्रति जागरूकता लाना है इस सन्दर्भ में समय समय पर धर्म जागरण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता रहा है । इन धर्म जागरण कार्यक्रमों के अंतर्गत कई वर्षो से रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
बैठक में पंकज कुमार अग्रवाल ने बताया की रक्षा बंधन पर्व भारतीय संस्कृति व संतान धर्म के पर्वो मे एक प्रमुख त्यौहार है। रक्षा बंधन पर्व अनादि काल से भारत देश के साथ साथ ने देशो में भी मनाया जा रहा है ये पर्व अपने धर्म- कर्म की पुनः स्मृति का पर्व है । समय के अंतराल में ये पर्व भाई बहन के प्रेम व रक्षा का प्रतिक बन गया ।
श्री अग्रवाल ने बताया रक्षा बंधन केवल भाई बहन का नही अपितु अपने धर्म- कर्म के प्रति दाइत्व की स्मृति का पर्व है जिसके अनेको उद्धरण हमें वामन अवतार से वर्त्तमान समय तक मिलते है। इसलिए चारकमान प्रभात फेरी द्वारा हर वर्ष इसे संकल्प दिवस के रूप में मानता आ रहा है । बैठक में गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी रक्षा बंधन पर्व को बड़े धूम धाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन सामाजिक स्थलों पर नगर वासियो को रक्षा सूत्र बांध कर राष्ट्र व धर्म रक्षा के प्रति संकल्प दिलवाने तथा सोशल मीडिया के सहयोग से इस संकल्प स्मृति दिवस " रक्षा बंधन" कार्यक्रम में युवा को जोड़ने का निर्णय लिया गया ।
बैठक मे मुख्य रूप से सर्वश्री पंकज कुमार अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, फतेचंद, चंदू, नितिन, रंजीत, अनूप, वेणु व अन्य प्रभातफेरी सदस्य व भक्त गण उपस्तिथ थे.
No comments:
Post a Comment