Saturday, August 16, 2014

Charkaman prabhat feri news regarding Independence day celebration at gulzar houz hyderabad चारकमान प्रभात फेरी द्वारा गुलज़ार हौज़ हैदराबाद में आयोजित स्वत्रंत दिवस समारोह का समाचार ।

Charkaman prabhat feri news regarding "Independence day celebration-2014" at gulzar houz hyderabad 
चारकमान प्रभात फेरी द्वारा गुलज़ार हौज़ हैदराबाद में आयोजित "स्वत्रंत दिवस समारोह-2014" का समाचार । 
daily hindi milap 16-08-2014
डेली हिंदी मिलाप १६-०८-२०१४ 

Thursday, August 14, 2014

देश के युवा वर्ग की जिम्मेदारी है की वो भारत देश की संस्कृति धरोहर की रक्षा करे :- पंकज कुमार अग्रवाल गुलज़ार हौज़ में स्वत्रंता दिवस समारोह आयोजित :

देश के युवा वर्ग की जिम्मेदारी है की वो भारत देश की संस्कृति धरोहर की रक्षा करे :- पंकज कुमार अग्रवाल 
 गुलज़ार हौज़ में स्वत्रंता दिवस समारोह आयोजित :- 

        
चारकमान प्रभात फेरी, हैदराबाद के तत्वावधान में प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी बड़े धूम धाम स्वत्रंता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया । 
       स्वत्रंता दिवस समारोह का आयोजन भाग्यनगर हैदराबाद के एतिहासिक गुलज़ार हौज़, चारकमान पर प्रात : ८. ३० बजे बड़े धूम धाम से प्रभातफेरी अध्यक्ष श्री पंकज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । समारोह का शुभारम्भ चारकमान प्रभात फेरी अध्यक्ष के कर कमलो द्वारा भारत माता के पूजन से हुआ । तत्पश्चात देश भक्ति गीत तथा भारत माता की जय घोष के साथ पंकज कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज " तिरंगा" का ध्वजा रोहन किया अवसर पर उपस्तिथ सभी देश भक्तो ने प्रेम भाव से राष्ट्रीय गान " जन गन मन " का गान कर ध्वज को सलामी दी । 
       स्वत्रंता दिवस समारोह के इस विशिष्ट पर्व पर श्री पंकज कुमार अग्रवाल ने उपस्तिथ देशभक्तो व बन्धुओ को ह्रदयपूर्वक 68 वे स्वत्रंता दिवस की शुभ कामनाये दी । तथा स्वत्रंता संग्राम में अपनी प्राणों की आहुति देने वालो शहीदों को याद कर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए पंकज कुमार अग्रवाल ने अपनी मधुर आवाज़ में माँ भारती के चरणो में बड़ा ही सुन्दर गीत प्रस्तुत किया 

मन समर्पित, तन समर्पित
और यह जीवन समर्पित
चाहता हूँ माँ भारती तुझे कुछ और भी दूं ॥ 
गान अर्पित, प्राण अर्पित
रक्त का कण कण समर्पित
चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं ॥ 
माँ तुम्हारा ॠण बहुत है, मैं अकिंचन
किन्तु इतना कर रहा फिर भी निवेदन
कर दया स्वीकार लेना यह समर्पण
चाहता हूँ माँ भारती तुझे कुछ और भी दूं ॥ 
स्वप्न अर्पित, प्रश्न अर्पित 
आयु का क्षण क्षण समर्पित
चाहता हूँ माँ भारती तुझे कुछ और भी दूं ॥ 
    -------- गीत पश्चात श्री अग्रवाल ने कहा कि आज समय आ गया है की हमें पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से साथ राष्ट्रय निर्माण के कार्य में सहयोग दे ।
श्री अग्रवाल जी ने कहा की देश ने इतहास में धर्म भाषा के आधार पर अनेक विभाजन देखे है जिस के परिणाम स्वरूप हम अग्रसर होने की बजाय पीछे होते गए । कई राजनेता ने अपने स्वार्थ के लिए हमें आपस में भाषा सम्प्रदाय के नाम पर बटा है जिससे राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करने वाले स्वत्रंता वीरो तथा पूर्वज की आत्मा जरूर आहत हुई है ।  श्री अग्रवाल ने युवा का आवाहन करते हुए कहा की अब देश के युवा वर्ग की जिम्मेदारी है की वो भारत देश की संस्कृति धरोहर की रक्षा कर हमारे पूर्वजो के अखंड भारत के सपनो को साकार करते हुए आने वाली पीढ़ी का उज्वल भविष्य सुनिशित करे और ये कार्य तब संभव साकार होगा तब देश का हर नागरिक अपनी जिमेदारी से अपने कर्तव्य का पालन करेगा । 
         स्वत्रंता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से सर्व श्री पंकज कुमार अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, भरत भाई, लक्ष्मीनारायण, सुरेन्द्र संघी, मनोज कुमार, राकेश पटवारी, सुमित व अन्य देश भक्त उपस्तिथ थे। 
         कार्यक्रम के अंत में ब्रिज मोहन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा उपस्तिथ बन्धुओ को देश व धर्म की रक्षा के लिए एक जुट रहने की शपत दिलाई । अवसर पर बच्चो व भक्तो में प्रसाद स्वरुप बिस्कुट व मिठाई का वितरण किया गया । 

राष्ट्रिय ध्वज "तिरंगे" को सलामी देते पंकज कुमार अग्रवाल साथ में अन्य । 

॥ स्वत्रंता दिवस समरोह के अवसर पर उपस्तिथ चारकमान प्रभात फेरी सदस्य गण ॥ 
१५-०८-२०१४ 

॥ स्वत्रंता दिवस समरोह के अवसर पर उपस्तिथ चारकमान प्रभात फेरी सदस्य गण ॥ 
१५-०८-२०१४ 

Sunday, August 10, 2014

Charkaman prabhat Feri "Raksha Bandhan" news- 11-08-2014

Charkaman prabhat Feri "Raksha Bandhan" news- 11-08-2014 daily hindi milap
चारकमान प्रभात फेरी द्वारा आयोजित "रक्षा बंधन " का समाचार । 


Charkaman prabhat Feri "Raksha Bandhan" news- 11-08-2014 swatrant vaarttha
चारकमान प्रभात फेरी द्वारा आयोजित "रक्षा बंधन " का समाचार । 


Friday, August 8, 2014

॥ आओ हम सब मिलकर राष्ट्र व धर्म की रक्षा का संकल्प ले ॥

॥ आओ हम सब मिलकर राष्ट्र व धर्म की रक्षा का संकल्प ले ॥ 
रक्षा बंधन -2014 

Thursday, August 7, 2014

Charkaman Prabhat Feri Raksha Bandhan-2014 News

Charkaman Prabhat Feri Raksha Bandhan News in 08-08-2014 Daily hindi milap


Charkaman Prabhat Feri Raksha Bandhan News in 09-08-2014 Swantrant Vaarttha

राष्ट्र व धर्म की रक्षा के संकल्प के साथ मनाये रक्षा बन्धन पर्व:- चारकमान प्रभात फेरी

                                
         चारकमान प्रभात फेरी के तत्वाथान में आज विशेष बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का आयोजन संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में चारकमान स्तीथ कार्य स्थल पर श्री राम भक्त महा वीर हनुमान के पूजन के साथ आयोजित किया गया ।  तत्पश्चात आगामी दी:- 10-08-2014 को होने वाले "रक्षा बंधन- राखी पूनम" कार्यक्रम पर चर्चा की गयी अवसर पर चारकमान प्रभात फेरी अध्यक्ष श्री पंकज कुमार अग्रवाल ने कहा की प्रभात फेरी की स्थापना का मुख्य उदेश्य नगरवासीयो व भक्तो में धर्म के प्रति जागरूकता लाना है इस सन्दर्भ में समय समय पर धर्म जागरण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता रहा है । इन धर्म जागरण कार्यक्रमों के अंतर्गत कई वर्षो से रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।  
बैठक में पंकज कुमार अग्रवाल ने बताया की रक्षा बंधन पर्व भारतीय संस्कृति व संतान धर्म के पर्वो मे एक प्रमुख त्यौहार है। रक्षा बंधन पर्व अनादि काल से भारत देश के साथ साथ ने देशो में भी मनाया जा रहा है ये पर्व अपने धर्म- कर्म की पुनः स्मृति का पर्व है । समय के अंतराल में ये पर्व भाई बहन के प्रेम व रक्षा का प्रतिक बन गया । 
श्री अग्रवाल ने बताया रक्षा बंधन केवल भाई बहन का नही अपितु अपने धर्म- कर्म के प्रति दाइत्व की स्मृति का पर्व है जिसके अनेको उद्धरण हमें वामन अवतार से वर्त्तमान समय तक मिलते है।  इसलिए चारकमान प्रभात फेरी द्वारा हर वर्ष इसे संकल्प दिवस के रूप में मानता आ रहा है । बैठक में गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी रक्षा बंधन पर्व को बड़े धूम धाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।  इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन सामाजिक स्थलों पर नगर वासियो को रक्षा सूत्र बांध कर राष्ट्र व धर्म रक्षा के प्रति संकल्प दिलवाने तथा सोशल मीडिया के सहयोग से इस संकल्प स्मृति दिवस " रक्षा बंधन" कार्यक्रम में युवा को जोड़ने का निर्णय लिया गया । 
बैठक मे मुख्य रूप से सर्वश्री पंकज कुमार अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण,  फतेचंद, चंदू, नितिन, रंजीत, अनूप, वेणु  व अन्य प्रभातफेरी सदस्य व भक्त गण उपस्तिथ थे.