बहुचर्चित शंकररमन हत्याकांड में कांची शंकर मठ के शंकराचार्य श्री जयेन्द्र सरस्वती और श्री विजयेन्द्र सरस्वती जी को पुडुचेरी मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बाइज़्ज़त बरी किये जाने पर चारकमान प्रभात फेरी अधयक्ष पंकज कुमार अग्रवाल ने हर्ष जताते हुए इसे धर्म की जीत बताया।
अवसर पर पंकज कुमार अग्रवाल ने बताया की वरदराजपेरूमल मंदिर के प्रबंधक ए. शंकररमन की हत्या के आरोप में गत 11 नवंबर 2004 को आंध्र प्रदेश के महबूबनगर से गिरफतार किया गया था जिससे समस्त संसार के हिन्दू समाज में क्रोध के साथ साथ दुःख कि लहर दौड़ गयी थी । परन्तु आज घटना के लगभग 9 साल बाद इस हत्या कांड से शंकराचार्य श्री जयेन्द्र सरस्वती और श्री विजयेन्द्र सरस्वती जी को बाइज़्ज़त बरी किये जाने से लोगो में ख़ुशी की लहर के साथ धर्म व भारतीय न्याय प्रक्रिया के प्रति आस्था बडा दी ।